ओबीसी समाज के जिला उपाध्यक्ष की पिटाई, दलाली का लगाया आरोप

कांकेर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण कटौती के विरोध में पिछड़ा वर्ग समाज ने बस्तर में बड़ा प्रदर्शन किया। सोमवार को कांकेर में प्रदर्शन के दौरान ओबीसी समाज के जिला उपाध्यक्ष दशरथ साहू के साथ मारपीट का मामला सामने आया। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और अन्य प्रदर्शनकारियों ने उपाध्यक्ष पर दलाली का आरोप लगाते हुए उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।

आरक्षण में कटौती को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज ने बस्तर बंद का आह्वान किया था, जिसका व्यापक असर देखा गया। सुबह से ही सभी दुकानें बंद रहीं, और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने माकड़ी के पास चक्काजाम कर सड़क पर बैठकर विरोध जताया।

समाज की मांग है कि नगरीय निकाय चुनाव में तय आरक्षण को रद्द किया जाए और ओबीसी समाज को उचित आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाए। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author