Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

युक्तियुक्तकरण में खेल… ज्वाइंट डायरेक्टर ने बीईओ को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

जांजगीर-चाम्पा। सरकार द्वारा शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के प्रयासों के बीच शिक्षा विभाग के एक अफसर की लापरवाही सामने आई है। बम्हनीडीह के विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) एमडी दीवान को इस संबंध में निलंबित कर दिया गया है।

ज्वाइंट डायरेक्टर ने की कार्रवाई

यह कार्रवाई बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक (शिक्षा) द्वारा की गई है। आदेश के अनुसार, BEO दीवान ने विकासखंड में पदस्थ अतिशेष शिक्षकों की वरीयता सूची तैयार करने में लापरवाही बरती। जांच में यह सामने आया कि वरीयता सूची में अनियमितता थी, जिसे बाद में सुधारकर काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करवाई गई।

कर्तव्य में घोर लापरवाही, तत्काल निलंबन

संभाग आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बीईओ दीवान का यह कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता का प्रतीक है। इसी आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक कार्यालय, स्कूल शिक्षा विभाग, बिलासपुर संभाग नियत किया गया है।

मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ता

निलंबन की अवधि में बीईओ नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता के पात्र होंगे।

Exit mobile version