DKS Super Speciality Hospital : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में रील बनाने का मामला सामने आया था। अस्पताल प्रबंधन ने जांच के बाद अनुशासनहीनता मानते हुए तीन दैनिक वेतनभोगी स्टाफ नर्सों को हटा दिया है।
उप अधीक्षक डॉ हेमंत शर्मा ने बताया कि मामला सामने आने के बाद सिस्टर इंचार्ज ने भी पत्र लिखकर अनुशासनहीनता की जानकारी दी थी। अस्पताल प्रबंधन ने सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ऑपरेशन थिएटर एक संवेदनशील स्थान होता है। बीएससी नर्सिंग करने के बाद भी जानबूझकर ऐसा कार्य करने पर नर्सों को तत्काल नौकरी से बर्खास्त किया जाना उचित होगा।
डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के उप अधीक्षक ने कहा कि तीनों नर्सों – पुष्पा साहू, तेजकुमारी साहू और तृप्ति दास को बार-बार हिदायत दी जा रही थी, लेकिन वे रील्स और वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रही थीं।