आयुष्मान भारत योजना का भुगतान पेंडिंग, डॉक्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत अनुबंधित अस्पतालों को 9 महीने से भुगतान नहीं मिलने से नाराज डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) रायपुर शाखा के पदाधिकारियों ने विभागीय मंत्री, विधायक और विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर भुगतान में देरी की समस्या से अवगत कराया था, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

आईएमए रायपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत अस्पतालों को समय से भुगतान नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई अस्पतालों ने इस योजना के तहत काम करना बंद कर दिया है और बाकी अस्पताल भी जल्द ही ऐसा करने पर विचार कर रहे हैं।

डॉ. गुप्ता ने आगे कहा कि आईएमए ने आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज बंद करने का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव पर सहमति और विचार के लिए आईएमए की सामान्य सभा की बैठक जारी है। यदि बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनती है, तो डॉक्टर योजना के तहत मरीजों का इलाज करना बंद कर देंगे।

यह हड़ताल लाखों गरीब मरीजों को प्रभावित कर सकती है जो इस योजना पर निर्भर हैं।

You May Also Like

More From Author