Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

राजनांदगांव में जिंदा कुत्ते को सड़क पर घसीटा, युवकों ने दिखाई दरिंदगी

राजनांदगांव : जिले के चिखली इलाके से पशु क्रूरता की एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है। 30 मई की दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच दो युवकों ने एक जिंदा काले कुत्ते को बाइक से रस्सी से बांधकर सड़क पर बुरी तरह घसीटा। इस अमानवीय दृश्य को देखकर राहगीरों की रूह तक कांप उठी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब राहगीरों ने बाइक सवारों से इसका कारण पूछा, तो उन्होंने बेझिझक जवाब दिया – “कुत्ता भौंकता है और काटता है, इसलिए उसे सज़ा दे रहे हैं।”

दो युवकों ने दिखाई हिम्मत, किया विरोध

इस दिल दहला देने वाली घटना के दौरान दो स्थानीय युवकों ने साहस दिखाते हुए बाइक सवारों को बीच रास्ते में रोक दिया और उनके क्रूर कृत्य का विरोध किया। विरोध होते ही आरोपी युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। वहीं घायल कुत्ता भी दर्द में तड़पता हुआ भाग गया।

कुत्ता अब भी लापता, घायल होने की आशंका

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्ते को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन वह अभी तक नहीं मिल पाया है। आरोपी युवक चिखली इलाके के ही निवासी बताए जा रहे हैं।

Exit mobile version