छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज घटना में दो युवकों की हत्या कर दी गई है। यह घटना राजधानी के विधानसभा इलाके में एक शराब भट्टी के बाहर हुई।
पुलिस के अनुसार, तीन अज्ञात बदमाशों ने हरीश साहू और हेमलाल देवांगन नामक दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। दोनों युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।