गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने बाइक और एसी न मिलने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।
बाइक और एसी की मांग पूरी न होने पर दिया तलाक
पीड़िता स्वालेहा बेगम (24) ने पुलिस को बताया कि उसके पति शेख जुनैद (27) ने शादी के बाद से ही दहेज में बाइक, एसी और अन्य सामान की मांग शुरू कर दी थी। मांग पूरी न होने पर वह शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। आखिरकार, 15 सितंबर 2024 को गुस्से में आकर उसने “तलाक… तलाक… तलाक” कहकर स्वालेहा को घर से निकाल दिया।
शादी के बाद से झेल रही थी प्रताड़ना
स्वालेहा की शादी 14 मई 2023 को बलौदाबाजार के शेख जुनैद से हुई थी। शादी में उसके पिता ने कूलर, फ्रिज, अलमारी, वाशिंग मशीन, सोफा और ड्रेसिंग टेबल जैसी चीजें दी थीं, लेकिन पति और ससुरालवालों की दहेज की भूख खत्म नहीं हुई। प्रताड़ना बढ़ती गई, और आखिरकार उसे घर से निकाल दिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद स्वालेहा अपने मायके, गौरेला (टीकरकला वार्ड 12) लौट आई। लंबे समय तक चुप्पी साधे रहने के बाद जब पति ने कोई सुध नहीं ली, तो उसने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी पति शेख जुनैद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह मामला न केवल दहेज प्रथा की कड़वी सच्चाई को उजागर करता है, बल्कि तीन तलाक जैसी कुप्रथा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को न्याय मिलेगा।