दहेज प्रताड़ना और नाबालिग से शादी, 9 महीने की बच्ची के साथ थाने पहुंची पत्नी

Gariyaband : गरियाबंद के अमलीपदर थाना क्षेत्र के धुरुवापथरा गांव में रहने वाली 23 वर्षीय गंगा ध्रुव ने अपने पति लखीधर ध्रुव पर दहेज प्रताड़ना और नाबालिग लड़की को भगाकर घर लाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

गंगा ध्रुव का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति लखीधर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसने 15 दिन पहले ही पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को भगाकर घर ले आया और उसके साथ रहने लगा।

पीड़िता ने बताया कि उसने इस मामले की जानकारी अपने पति के माता-पिता को दी, लेकिन उन्होंने उसकी बात सुनने के बजाय 13 अप्रैल को समाज के कुछ लोगों की बैठक बुलाई और नाबालिग लड़की के साथ उसके पति की शादी कराने का फैसला लिया।

समाज के इस फैसले से हताश गंगा ध्रुव ने 14 अप्रैल को नाबालिग विवाह रोकने वाली टीम को बुलाकर घटना की जानकारी दी और 15 अप्रैल को थाने में पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

अमलीपदर थाना प्रभारी जयसिंह ध्रुव ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति लखीधर ध्रुव के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा नाबालिग लड़की को भगाकर घर लाने के मामले में भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author