Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जांजगीर-चांपा: नवागढ़ में बस-ट्रक की भिड़ंत, दर्जनभर यात्री घायल

जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब शुक्ला ट्रेवल्स की एक यात्री बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा राछाभाटा के पास हुआ, जहां बस यात्रियों को लेकर केरा से जांजगीर जा रही थी। दुर्घटना के बाद यात्री दहशत में आ गए।

बस में करीब 60-70 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद ट्रक दूर जाकर पलट गई, जबकि ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में दर्जनभर यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सीएससी नवागढ़ में भर्ती कराया गया।

स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है, और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया जा सकता है।

Exit mobile version