Raipur : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रांची में ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “आदिवासी देश के पहले मालिक थे, लेकिन भाजपा उन्हें वनवासी कहती है।” इस बयान पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “अबूझमाड़ को अबूझमाड़ कांग्रेस ने बनाया है, जिसने 50 सालों तक छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की। राहुल गांधी को राजनीति का ‘एबीसीडी’ नहीं मालूम है, जो उन्हें लिखा जाता है, वही वह पढ़ देते हैं।”
रमन सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों को सभ्यता की दौड़ से अलग रखा और विकास नहीं होने दिया। उन्होंने उदाहरण दिया कि टोडरमल के बाद से इन इलाकों में कोई सर्वे नहीं हुआ, लेकिन अब विकास कार्य किए जा रहे हैं।
सुनील सोनी की उम्मीदवारी पर विश्वास
रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को टिकट मिलने पर रमन सिंह ने कहा कि “सुनील सोनी ने रिकॉर्ड मतों से सांसद का चुनाव जीता था और अब वह विधायक चुनाव भी रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे। कांग्रेस चाहे जिसे टिकट दे, फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि जनता सुनील सोनी को भारी बहुमत से जिताने जा रही है।”
नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
नारायणपुर आईईडी विस्फोट में शहीद हुए जवानों के बारे में बोलते हुए रमन सिंह ने कहा कि नक्सलियों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान के तहत एक ही दिन में 38 नक्सलियों को मार गिराया गया है, और सरकार व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मंशा यह दर्शाती है कि अगले एक साल में नक्सलवाद को समाप्त करना निश्चित है।