Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ का किसान बना करोड़पति! 39 रुपए लगाकर Dream11 में जीते 4 करोड़, बोले- अब करूंगा बिजनेस

बालोद। किस्मत जब चमकती है, तो ज़िंदगी रातों-रात बदल जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है बालोद जिले के ग्राम भोथली निवासी किसान कीर्तन कुमार साहू के साथ, जो Dream11 ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर सिर्फ 39 रुपए लगाकर 4 करोड़ रुपये जीत गए हैं। कीर्तन ने यह राशि आईपीएल के सेमीफाइनल मैच में परफेक्ट टीम बनाकर जीती। वह पहले स्थान पर रहे और अब पूरे गांव में जश्न और बधाई का माहौल है।

खेती से करोड़ों की जीत तक का सफर

कीर्तन साहू पेशे से किसान हैं और खेती-बाड़ी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले दो साल से Dream11 पर खेल रहे थे और यूट्यूब से देखकर ऑनलाइन गेमिंग सीखी थी। हर मैच में धैर्य के साथ टीम बनाते रहे और आखिरकार मेहनत रंग लाई।

पंजाब vs मुंबई सेमीफाइनल बना टर्निंग पॉइंट

आईपीएल के पंजाब और मुंबई के सेमीफाइनल मैच में कीर्तन ने जो टीम बनाई, वह इतने सटीक ढंग से बनाई गई थी कि उन्होंने Dream11 में पहला स्थान हासिल कर 4 करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया। कीर्तन ने बताया कि जीत का पता उन्हें अगले दिन चला जब उन्होंने ऐप खोला। पहले यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब कंपनी से कॉल आया और पैसा अकाउंट में ट्रांसफर हुआ तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

अब जमीन और गाड़ी खरीदेगा, खोलेगा बिजनेस

जीत के बाद कीर्तन साहू ने कहा, “मैं इस पैसे से जमीन और गाड़ी खरीदूंगा। साथ ही एक बिजनेस शुरू करना चाहता हूं ताकि मेरा परिवार आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। यह जीत मेरे लिए मेहनत की कमाई है।”

गांव में खुशी का माहौल

कीर्तन की बड़ी जीत की खबर फैलते ही गांव में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

Exit mobile version