एरिया डोमिनेशन के दौरान डीआरजी जवान घायल, आईईडी ब्लास्ट

Sukma : जिले के चिंतलनार क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन के दौरान डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान प्रेशर IED की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल जवान पोड़ियाम विनोद को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र भेजा गया है। जवान की हालत फिलहाल स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना रायगुड़ा इलाके में सुबह करीब 11 बजे की है, जब डीआरजी का दल नवीन स्थापित रायगुड़ा कैंप से माओवाद प्रभावित क्षेत्र में गश्त पर निकला था। जंगल के अंदर माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED पर कदम पड़ने से विस्फोट हुआ, जिसमें आरक्षक पोड़ियाम विनोद घायल हो गया।

जवान को दी गई त्वरित मदद

घायल जवान को घटनास्थल से तुरंत बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया। बेहतर इलाज के लिए उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अधिकारियों ने जवान की स्थिति को फिलहाल स्थिर बताया है।

You May Also Like

More From Author