Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिलासपुर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: 4 ट्रैक्टर जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर चला अभियान

बिलासपुर। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर शिकंजा कसते हुए खनिज विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर सिरगिट्टी, सिलपहरी, चकरभाटा, रहँगी, दगोरी, उड़नताल और मोहदा समेत कई क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना वैध अभिवहन पास के रेत और पत्थर का परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर जब्त किए गए।

खनिज विभाग की टीम ने पकड़े गए सभी वाहनों को खनिज नियमों के तहत जप्त कर बिल्हा थाना परिसर में रखा है। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रशासन लगातार ऐसे अभियानों के जरिए जिले में खनन से जुड़े नियमों को सख्ती से लागू कर रहा है। बिना अनुमति खनिजों की खुदाई, परिवहन और भंडारण करने वालों को अब चेतावनी दी गई है कि नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कठोर दंड भुगतना होगा।

Exit mobile version