नशीली दवाओं की अवैध बिक्री का खुलासा, 14 मेडिकल दुकानों को नोटिस

जांजगीर-चांपा। जिले में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गई जांच में पाया गया कि कई मेडिकल दुकानों पर बिना डॉक्टर की पर्ची के ही नशीली दवाएं बेची जा रही थीं। इस गंभीर लापरवाही पर विभाग ने जांजगीर, शिवरीनारायण और सक्ती क्षेत्र की 14 मेडिकल दुकानों को शो-कॉज नोटिस जारी कर सख्ती दिखाई है।

बिना पर्ची के बिक रही थीं नशीली दवाएं

जांच के दौरान यह सामने आया कि कई मेडिकल स्टोर्स न केवल बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं बेच रहे थे, बल्कि उन्होंने दवाओं की खरीद-बिक्री से जुड़े जरूरी रिकॉर्ड भी अपडेट नहीं किए थे। कई दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रिकॉर्ड अधूरे पाए गए, जिससे यह संदेह और गहरा गया कि दवाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।

इसके अलावा, कुछ मेडिकल दुकानों द्वारा लगातार एक ही ग्राहक को बार-बार नशीली दवाएं बेचे जाने के सबूत भी मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि इन दवाओं का उपयोग नशे के लिए किया जा रहा था।

14 दुकानों को थमाया गया नोटिस

औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने जिन दुकानों को नोटिस जारी किया है, उनमें महेश मेडिकल, सुभाष मेडिकल, अशोक मेडिकल, नावेल्टी मनिहारी, राजू किराना, यादव जनरल, अरविंद मेडिकल, आर.के. मेडिकल, अनिल मेडिकल, कृष्णा मेडिकल, सोनकेसरिया मेडिकल, आनंद मेडिकल, श्री बालाजी मेडिकल और यश ट्रेडर्स का नाम शामिल है।

इन सभी दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है कि आखिर क्यों उनके खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई न की जाए।

कॉस्मेटिक उत्पादों के भी लिए गए सैंपल

निरीक्षण के दौरान दुकानों में बिक रही कॉस्मेटिक सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की गई। शक के आधार पर कुछ उत्पादों के सैंपल लेकर रायपुर लैब भेजे गए हैं। लैब रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानों के खिलाफ अगली कार्रवाई तय की जाएगी।

जिला औषधि निरीक्षक का सख्त संदेश

जिला औषधि निरीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि नशीली दवाओं की अवैध बिक्री में लिप्त किसी भी मेडिकल संचालक को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग द्वारा पूरे जिले में इस तरह की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर समय रहते लगाम लगाई जा सके।

नागरिकों से की गई अपील

विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे हमेशा जांचे-परखे और पंजीकृत मेडिकल स्टोर्स से ही दवाएं खरीदें। यदि कहीं पर भी संदिग्ध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री होती दिखे, तो उसकी जानकारी तुरंत औषधि विभाग को दें।

इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9340595974 जारी किया गया है, जिस पर नागरिक गोपनीय रूप से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

You May Also Like

More From Author