दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से पुलिस की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मोहन नगर थाने से ड्रग्स तस्करी के एक आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड की मदद से फरार होकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि थाने के बाहर आरोपी की गर्लफ्रेंड स्कूटी लेकर तैयार खड़ी थी और मौका मिलते ही आरोपी स्कूटी पर सवार होकर भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर को पुलिस ने धमधा कृषि उपज मंडी के पास से 246 ग्राम चिट्टा (कीमत लगभग 25 लाख रुपए), एक कार और 1.25 लाख रुपए नगद जब्त करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ग्राहक का इंतजार कर रहे इन आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा था।
गिरफ्तार आरोपियों में उज्जवल सिंह उर्फ गोलू (32) निवासी जामुल, मोन्टी अरोरा (32) निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई, रजत पाण्डेय (27) निवासी सुपेला, राहुल सिंह (32) निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई, लोकेश कुमार ओगरे (26) निवासी भिलाई-03, और जगतार सिंह (36) निवासी खुर्सीपार शामिल हैं। इनमें से छह आरोपियों को केंद्रीय जेल भेजा गया, जबकि सातवें आरोपी के मामले में पुलिस ने जानकारी साझा करने से बचने की कोशिश की।