Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

‘पुष्पा स्टाइल’ में गांजा तस्करी! पुलिस ने ट्रक से 120 किलो गांजा पकड़ा

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी चोट करते हुए एक ट्रक से 120 किलो गांजा बरामद किया है। यह गांजा एक गुप्त चैंबर में छिपाकर उड़ीसा से राजस्थान ले जाया जा रहा था। खास बात यह रही कि यह चैंबर ‘पुष्पा’ फिल्म की तर्ज पर ट्रक में बेहद चालाकी से तैयार किया गया था।

यह बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवाई के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल और डीएसपी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में की गई।

गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया तस्करी का जखीरा
थाना चिल्फी पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक (RJ 14 GG 9595) में भारी मात्रा में गांजा लेकर उड़ीसा से राजस्थान के कोटा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और बारीकी से जांच की। जांच में ट्रक के केबिन और ट्रॉली के बीच बने विशेष गुप्त चैंबर से गांजे के 115 पैकेट बरामद हुए, जिनका कुल वजन लगभग 120 किलो था।

दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से दो तस्करों—अकरम खान (37 वर्ष) और पप्पु सिंह (32 वर्ष), दोनों निवासी हरनावदा पिया, जिला झालावाड़, राजस्थान—को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर कोटा जा रहे थे और इसके लिए ट्रक में विशेष चैंबर बनवाया गया था।

सतर्कता से टूटी तस्करी की कड़ी
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक उमाशंकर राठौर, सउनि बीरबल साहू, आरक्षक इरफान खान, आंसू तिवारी, पप्पू पनागर, सुनील मेरावी, अजय चंद्रवंशी, सुभाष नौरंगे और हरजेंद्र रात्रे की विशेष भूमिका रही। इनकी सतर्कता और प्रोफेशनल कार्यशैली से यह तस्करी पकड़ी जा सकी।

ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर अमल जारी
एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ जिले में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Exit mobile version