सड़क पर पत्नी से बेरहमी: कोरबा में शराबी पति की हैवानियत, समाज की चुप्पी पर उठे सवाल

कोरबा। जिले के मानिकपुर बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को सड़क पर बेरहमी से पीटा। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि वहां से गुजरते हुए किसी ने भी महिला की मदद नहीं की।

चौकी तक घसीटते ले गया पति
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी पति ने अपनी पत्नी को मारते-मारते मानिकपुर चौकी तक घसीटकर ले गया। चौकी पहुंचने के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। मामला अब परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया है, जहां दोनों की काउंसलिंग होगी।

पहले भी हो चुकी थी हिंसा
सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है। दो दिन पहले भी आरोपी ने पत्नी से मारपीट की थी, जिस पर पुलिस ने IPC की धारा 185 के तहत कार्रवाई की थी। बावजूद इसके, आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

You May Also Like

More From Author