अंबिकापुर। शहर में शराब के नशे में धुत बदमाशों ने मामूली बात पर युवक के साथ मारपीट कर दी। पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मोबाइल मांगने पर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने युवक से अपने साथियों को कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा था। वे शराब के लिए और पैसे मंगाना चाहते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी घंटों से शराब पी रहे थे और उनके पास न पैसे बचे थे और न ही शराब। जब युवक ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया, तो बदमाश बुरी तरह भड़क गए।
युवक पर किया हमला
युवक ने पुलिस को बताया कि वह गंगापुर इलाके में काम के सिलसिले से आया था। इस दौरान शराबियों ने उससे मोबाइल मांगा। मना करने पर बदमाशों ने उसे घेरकर मारपीट कर दी।