रायपुर। राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित खारुन नदी में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नशे की हालत में धुत एक हाइवा ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में सीढ़ियों से नीचे उतारते हुए सीधे नदी में घुसा दिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई, वरना रविवार को यहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की जान पर बन सकती थी।
हादसे का पूरा घटनाक्रम
मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हाइवा दुर्ग जिले के अमलेश्वर से रायपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान रायपुरा ब्रिज के पास वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा गिरा। हादसे के वक्त पुल किनारे कई दुकानें भी थीं, लेकिन सौभाग्य से वहां किसी को नुकसान नहीं हुआ।
ड्राइवर ने नदी में गिरने के बाद तैरकर अपनी जान बचाई। वहीं, सूचना मिलने पर अमलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर को थाने ले गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई कहानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर बहुत ज्यादा नशे में था। सड़क पर गाड़ी बार-बार लहराते हुए चल रही थी। अचानक वह सीढ़ियों से नीचे उतरा और वाहन सीधे नदी में जा गिरा। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।