कोरबा जिले के पोड़ी खुर्द गांव में नशे में धुत्त एक युवक 84 फिट ऊंचे बिजली के टॉवर पर चढ़कर ड्रामा करने लगा. युवक के इस हरकत के कारण घंटों तक विद्युत वितरण व्यवस्था प्रभावित रही. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया.
बताया जा रहा है कि पत्नी से लड़ाई के बाद युवक ने ये हरकत की थी. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इलाके की बिजली बंद कराकर युवक की जान बचाई. घण्टों तक आस-पास के इलाको में बिजली बंद रही.
मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय रत राम का उसके पत्नी के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद वो शोले फिल्म के धर्मेंद्र की तरह टावर पर चढ़ गया. यहां से युवक गांव वालों को आवाज लगाने लगा. इसकी जानकारी जब गांव वालों को हुई, तो एक के बाद एक देखते ही देखते ग्रामीणों के भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.