Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दूसरे समाज में शादी करने पर DSP के परिवार का सामाजिक बहिष्कार, कई ग्रामीणों पर FIR दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सामाजिक कट्टरता का एक गंभीर मामला सामने आया है। सरगुजा संभाग में पदस्थ डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह के परिवार का गांववालों ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। वजह यह है कि डीएसपी ने कुछ समय पहले दूसरे समाज की युवती से विवाह किया था, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई।

यह मामला कोटा थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव में उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और सामाजिक रूप से अलग-थलग किया गया है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र पाल सहित कई अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं।

Exit mobile version