दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बुधवार से “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान सख्ती से लागू कर दिया गया है। यानी अब पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचे दोपहिया वाहन चालकों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। हालांकि, मेडिकल इमरजेंसी, आकस्मिक सेवाओं और धार्मिक पगड़ी पहनने वालों को इस नियम से छूट दी गई है।
जिले के कलेक्टर अभिजीत सिंह ने सड़क हादसों में कमी और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सभी पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश जारी किया है। साथ ही उन्हें पंप परिसर में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” का बोर्ड या पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नियम तोड़ने पर पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।