बैडमिंटन खेलते समय गिरे दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अस्पताल में भर्ती

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव शनिवार सुबह बैडमिंटन खेलते समय अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोग्यम हॉस्पिटल, दुर्ग में उनका इलाज जारी है। राहत की बात यह है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

सुबह की रूटीन के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक, विधायक यादव रोज की तरह सुबह अपने घर के सामने बैडमिंटन खेल रहे थे। इसी दौरान वे अचानक चक्कर खाकर गिर गए। साथियों ने तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने थकावट और नींद की कमी को इसका कारण बताया और आराम करने की सलाह दी।

राजनीतिक गलियारों में हलचल, नेताओं का अस्पताल पहुंचना
जैसे ही विधायक के बीमार होने की खबर फैली, अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, महापौर अलका बाघमार, निगम के पार्षद सहित कई नेता पहुंचे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा भी यादव का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली।

जन्मदिन और आयोजन की तैयारियों के बीच स्वास्थ्य चिंता
बताया जा रहा है कि 15 जून को गजेंद्र यादव का जन्मदिन है और एक दिन पहले 14 जून को वे आरएसएस के वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का कार्यक्रम भी आयोजित करने जा रहे हैं। ऐसे में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने से आयोजन और राजनीतिक गतिविधियों को लेकर हलचल तेज हो गई है।

You May Also Like

More From Author