डोंगरगढ़ दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से दुर्ग पुलिस की अपील

Maa Bamleshwari Temple : चैत्र नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए दुर्ग पुलिस ने उनके लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला के अनुसार, डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों और वाहन चालकों के सुरक्षित आवागमन के लिए रूट निर्धारित किया गया है। कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक सुरक्षित कोरिडोर बनाया गया है और सुरक्षा के लिए 4 पेट्रोलिंग वाहन 24 घंटे तैनात रहेंगे।

यातायात पुलिस की अपील:

  • पदयात्री दूर से दिखाई देने वाले वस्त्रों का प्रयोग करें और बैग/पीठ में रेडियम स्टीकर लगाकर चलें।
  • सर्विस रोड का प्रयोग करें, हाईवे और बाईपास मार्ग का प्रयोग न करें।
  • दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें और तीन सवारी न करें।
  • मालवाहक वाहन में बिलकुल भी यात्रा न करें।
  • पदयात्रियों के लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर: 9479192029

पदयात्रियों के लिए रूट चार्ट:

कुम्हारी टोल प्लाजा – सिरसा गेट चौक – डबरापारा तिराहा – खुर्सीपार तिराहा – पावर हाउस अंडर ब्रिज – मुर्गा चौक – सेन्ट्रल एवेन्यू – सेक्टर-09 चौक – ठगडा बांध ओवर ब्रिज – जेल तिराहा – गांधी तिराहा – पटेल चौक – पुलगांव चौक – शिवनाथ नदी ब्रिज – अंजोरा बाईपास – राजनांदगांव – डोंगरगढ़

यह एडवाइजरी 17 अप्रैल तक लागू रहेगी।

पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे एडवाइजरी का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।

You May Also Like

More From Author