ऑनलाइन सट्टा के करोड़ों रुपए हवाला करने वाला व्यापारी गिरफ्तार, 80 लाख कैश बरामद

दुर्ग क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा के करोड़ों रुपए हवाला करने वाले व्यापारी नीरू भाई को गिरफ्तार किया है। एएसपी रिचा मिश्रा की टीम ने बीती रात रायपुर के खमरिया में छापामार कार्रवाई कर व्यापारी को गिरफ्तार करने के साथ मौके से 80 लाख रुपए कैश भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद में पिछले दिनों पकड़े गए ऑनलाइन सट्टा एप के पैनल से हवाले का लिंक मिला था। आरोपी नीरू भाई इस पैनल को पैसा ट्रांसफर कर रहा था। सूत्रों की मानें तो यह पैसा गुजरात जा रहा था। दुर्ग पुलिस इस रैकेट का जल्द खुलासा करने वाली है।

गौरतलब है कि महादेव एप के बाद लोटस एप मामले में आरोपी शुभम और विनय गुप्ता को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनमें से विनय गुप्ता पहले भी महादेव एप से जुड़े मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

You May Also Like

More From Author