दुर्ग। होली के दिन दुर्ग-राजनांदगांव बायपास रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक (23) की मौत हो गई। हादसे में ऋचा के तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
घटना 14 मार्च दोपहर करीब 3 बजे की है। ऋचा अपने दोस्तों के साथ अंजोरा स्थित ढाबे से लौट रही थी, तभी उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हवा में उछल गई। सीसीटीवी फुटेज में कार को पांच बार पलटते हुए देखा गया। हादसे के दौरान ऋचा ने बचने के लिए दरवाजा खोलकर कूदने की कोशिश की, लेकिन वह 15 फीट दूर जा गिरी, जिससे सिर पर गंभीर चोट आई।
अस्पताल में जिंदगी की जंग हारी ऋचा
ऋचा को गंभीर हालत में रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में घायल मयंक यादव, आयुष यादव और हर्ष यादव का इलाज जारी है।
तेज रफ्तार बना हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार बेहद तेज थी, जिससे वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
इस हादसे की खबर मिलते ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता शोक व्यक्त करने पहुंचे। सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन समेत कई नेताओं ने ऋचा को श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी।