India & World Today | Latest | Breaking News –

दुर्ग यूनिवर्सिटी वेबसाइट फिर हैक: पीएम मोदी को गाली वाला पोस्टर अपलोड

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) की वेबसाइट सोमवार को एक बार फिर हैक हो गई। इस बार पाकिस्तानी हैकर्स ने वेबसाइट पर पीएम मोदी को गाली लिखे पोस्टर अपलोड कर अपनी मौजूदगी का सबूत दे दिया। हालांकि, शाम तक वेबसाइट को रिस्टोर कर दिया गया।

लगातार तीसरी बार हैक

दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक होने का यह तीसरा मामला है। इसके पहले जुलाई में 7 और सितंबर में 7 तारीख को वेबसाइट हैक हो चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसके पीछे शेयर्ड सर्वर का इस्तेमाल मुख्य कारण है। शेयर्ड सर्वर में सुरक्षा की सुविधा डेडिकेटेड सर्वर की तुलना में काफी कम होती है, जिससे हैकर्स किसी न किसी तरीके से सिस्टम में सेंध लगा लेते हैं।

छात्रों और कॉलेजों के लिए बड़ा संकट

यह मामला गंभीर इसलिए भी है क्योंकि विश्वविद्यालय प्रबंधन से जुड़े 147 संबद्ध कॉलेजों के हजारों छात्र समय-सारणी, परीक्षा तिथियों, परिणाम और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए इस वेबसाइट पर निर्भर हैं। लगातार वेबसाइट हैक होने से छात्रों और अभिभावकों में भारी चिंता व्याप्त है।

Exit mobile version