Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

खुशखबरी : दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी!

Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express : छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खबर है। दुर्ग से विशाखापट्टनम तक अब नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन आचार संहिता खत्म होने के बाद जून में शुरू हो सकती है। सूत्रों का दावा है कि इसका समय भी तय कर दिया गया है। इस ट्रेन के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था।

लंबे समय से रही है आंध्रा समाज की मांग

इस ट्रेन के चलाने को लेकर कई दिनों से आंध्रा समाज मांग कर रहा है। पिछले दिनों जब खबर आई कि ये ट्रेन चलने वाली है, लेकिन किसी कारण से ये ट्रेन शुरू नहीं हो सकी। जिसके बाद समाज का एक प्रतिनिधि मंडल रायपुर डीआरएम के पास गया था, लेकिन वहां समाज के लोगों के साथ डीआरएम ने अच्छा बर्ताव नहीं किया। जिसके बाद समाज के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की थी। लेकिन अब उनके लिए ये खुशखबरी है कि ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होने वाला है।

8.30 घंटे में दुर्ग से विशाखापट्टनम का सफर

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, दुर्ग से यह ट्रेन सुबह 6 बजे निकलेगी और दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। दोपहर 3.15 को विशाखापट्टनम से छूटेगी और साढ़े आठ घंटे में 565 किलोमीटर की दूरी तय कर रात 11.50 को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।

यहां-यहां होगा दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज

यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

यह ट्रेन छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगी। यह दोनों राज्यों के बीच यात्रा को आसान और सुगम बनाएगी। ट्रेन के शुरू होने से दोनों राज्यों के बीच व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version