Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ईडी ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के विक्रेताओं पर मारे छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम (फेमा) के तहत दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, हैदराबाद और बेंगलुरु सहित कई शहरों में 15 से 16 स्थानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से जुड़े कुछ विक्रेताओं पर की गई है।

सूत्रों के अनुसार, कॉम्पटिशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (CCI) की जांच में पाया गया कि ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट ने कुछ विक्रेताओं को नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने प्लेटफॉर्म का अनुचित तरीके से इस्तेमाल करने की अनुमति दी, जिससे दूसरी कंपनियों को नुकसान हुआ। यह भी खुलासा हुआ है कि इन कंपनियों ने विशेष विक्रेताओं को बड़ी छूट और फायदे दिए, जिससे प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इन विक्रेताओं पर छूट देने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन कर आर्थिक लेनदेन करने का आरोप है। ED ने अब यह जांच शुरू की है कि क्या इन विक्रेताओं ने फेमा के तहत किसी भी प्रकार की अवैध वित्तीय गतिविधि को अंजाम दिया है। फिलहाल, इस मामले में न तो ED ने और न ही संबंधित ई-कॉमर्स कंपनियों ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।

Exit mobile version