रायपुर। ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध के बाद महादेव सट्टा एप के संचालकों में खलबली मची हुई है। एप के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने गिरफ्तारी वारंट रद्द कराने के लिए ईडी की विशेष अदालत में आवेदन लगाया है। दोनों ने तीन महीने के भीतर खुद कोर्ट में पेश होने की बात कही है। अब मामले की अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी।
ईडी के वकील सौरभ पांडे ने जानकारी दी कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल बीते दिनों कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिसके चलते विशेष न्यायालय ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। उस वारंट को रद्द कराने दोनों ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी, लेकिन लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने आवेदन खारिज कर दिया था।
इसके अलावा रवि उप्पल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, जहां मामला अब तक लंबित है। इसी बीच दोनों ने एक बार फिर ईडी कोर्ट में वारंट रद्द करने की अर्जी दाखिल की है।