Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर: अंतरराष्ट्रीय लाल चंदन तस्करी मामले में ED ने अब्दुल जाफर की 8.6 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

रायपुर में लाल चंदन लकड़ी की अंतरराष्ट्रीय तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तस्कर अब्दुल जाफर पर शिकंजा कसते हुए उसकी 8.6 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने तस्करी से प्राप्त अवैध धन से यह संपत्ति खरीदी थी।

जांच के दौरान पता चला कि 2016 में अब्दुल जाफर ने रायपुर के एक गोदाम में 576 लाल चंदन के लट्ठे छिपाकर रखे थे, जिनका कुल वजन 11 टन था। इन लट्ठों को रायपुर से दुबई भेजने की तैयारी चल रही थी।

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को सूचना मिली कि जाफर दुबई में लाल चंदन की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर DRI की टीम ने 2 अक्टूबर 2016 को नागपुर में एक कंटेनर रोका, जिसमें 1,324 लाल चंदन के लड्डे (14 टन) स्पंज आयरन के नीचे छिपाए गए थे।

नागपुर कार्रवाई के बाद 4 अक्टूबर 2016 को रायपुर के गोदाम में छापा मारा गया और छिपाए गए लाल चंदन के लट्ठों को जब्त किया गया। इसके बाद अब्दुल जाफर को गिरफ्तार कर रायपुर जेल में बंद किया गया।

Exit mobile version