Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य गिरफ्तार, कांग्रेस का उग्र विरोध; सचिन पायलट बोले—‘ईडी का दुरुपयोग लोकतंत्र पर चोट’

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत उस वक्त गरमा गई जब शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की, ताकि उन्हें गिरफ्तारी से बचाया जा सके। इसके बाद रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध का ऐलान किया है। ईडी दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन की तैयारी है, वहीं राजीव गांधी चौक पर दोपहर 2:30 बजे पुतला दहन किया जाएगा।

ईडी ने भूपेश बघेल के रायपुर स्थित आवास पर भी छापेमारी की है। इससे पहले भी उनके सलाहकारों और ओएसडी के घरों पर कार्रवाई हो चुकी है।

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “मोदी और शाह जी ने मेरे जन्मदिन पर जो तोहफा दिया, वो शायद किसी लोकतांत्रिक देश में नहीं मिलता। आज मेरे बेटे का जन्मदिन है और ईडी फिर से मेरे घर पहुंच गई है।”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र सरकार और राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “डबल इंजन की सरकार विपक्ष का गला घोटने का काम कर रही है। अब तक ईओडब्ल्यू को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, फिर भी दबाव और धमकियों का दौर जारी है। यह बदलावपुर आंदोलन की आवाज को दबाने की साजिश है।”

छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने भी मामले पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, “क्या केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है? विपक्ष का कर्तव्य है कि वह सरकार से जवाब मांगे। भाजपा सरकार की विफलताओं और सत्ता के दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस सवाल उठाती रहेगी। नेताओं को इस तरह टारगेट करना लोकतंत्र पर सीधी चोट है।”

Exit mobile version