Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Liquor scam case : छत्तीसगढ़ और झारखंड में ईडी की छापेमारी, कई बड़े अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश

Raipur : शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज छत्तीसगढ़ और झारखंड में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने रायपुर के मिनार बार के मालिक अनिल राठौर के घर और अन्य ठिकानों पर छापा मारा। रायपुर में उनके अशोका रतन स्थित घर, मिनार बार, और सूर्या अपार्टमेंट में भी तलाशी ली जा रही है।

ईडी की छापेमारी में आधा दर्जन अधिकारी शामिल हैं, जो राठौर के साथ-साथ झारखंड में आईएएस विनय चौबे और उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के ठिकानों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं। इसके अलावा झारखंड में शराब से जुड़ी विभिन्न कंपनियों और उनके संचालकों के ठिकानों पर भी ईडी की टीमें छानबीन कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने इस मामले में पहले ही झारखंड के उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। रांची निवासी विकास कुमार की शिकायत पर रायपुर में यह मामला दर्ज हुआ था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि शराब घोटाले की साजिश रायपुर में रची गई और आबकारी नीति में बदलाव कर घोटाले की योजना बनाई गई थी। शिकायत में अनवर और एपी त्रिपाठी को इस घोटाले का मुख्य संचालक बताया गया है, जिनके माध्यम से झारखंड में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर शराब बेचने की तैयारी थी।

Exit mobile version