Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ED Raids: पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव के ठिकानों पर ED की दबिश

CM Ashok Gehlot's son Vaibhav

CM Ashok Gehlot's son Vaibhav

जयपुर।ED Raids: प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई लगातार जारी है. आज फिर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. ED ने विदेश मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी ED वैभव गहलोत को समन जारी कर उनसे पूछताछ भी कर चुकी है.

ED के निशाने पर वैभव गहलोत:

ED Raids: बता दें कि, विधानसभा चुनाव के पहले ED ने वैभव गहलोत को समन जारी कर पूछताछ करने के लिए बुलाया गया था जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था. उस समय कांग्रेस ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया था. अब जब चुनाव खत्म हो गया तो एक बार फिर ED के निशाने पर वैभव गहलोत आ गए है.

ये है पूरा मामला:

ED Raids: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर विदेशी मुद्रा विनियमन का उल्लंघन करने का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला साल 2011 का बताया जा रहा है. हालांकि वैभव गहलोत अपने ऊपर लगे इन आरोपों को कई बार खारिज कर चुके हैं.

Exit mobile version