Eid al-Adha : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बकरीद पर गाय को खिलाया गुड़ चारा…

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (गौसेवा प्रकोष्ठ) ने 28 जून, 2023 को दिल्ली में ईद उल अजहा (बकरीद) के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को गायों की सेवा करने और बकरीद पर गाय की कुर्बानी से बचने के लिए प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम के दौरान, गायों को गुड़ चारा खिलाया गया और काऊ मिल्क पार्टी का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने दूध, दही और मिठाइयों का आनंद लिया।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक गौसेवा प्रकोष्ठ, मोहम्मद फैज़ खान ने कहा, “पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहि व सल्लम का फरमान है कि ‘गाय का दूध शिफा है, गाय का घी दवा है और इसका मांस बीमारी है।’ इस कार्यक्रम का आयोजन इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए किया गया था कि गाय एक पवित्र जानवर है और हमें उसकी सेवा करनी चाहिए।”

कार्यक्रम में श्री गिरिश जुयाल, डॉ इमरान चौधरी, जनाब दिलदार हुसैन बेग, जनाब नवाबुद्दीन मलिक नब्बु भाई, डॉ सफ़ीना रज्जाक, जनाब अनीस सैफी, जनाब इरफान मिर्ज़ा, पंडित विवेक जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author