चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 24 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द

भारत निर्वाचन आयोग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर के 334 राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। इनमें मध्यप्रदेश के 15 और छत्तीसगढ़ के 9 राजनीतिक दल शामिल हैं। यह कार्रवाई जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत की गई है, जिसके अनुसार यदि कोई पार्टी लगातार 6 साल तक किसी चुनाव में भाग नहीं लेती, तो उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जाता है।

रद्द हुए प्रमुख दल

मध्यप्रदेश:

  • भारतीय जनता भीम पार्टी
  • स्वर्ण समाज पार्टी
  • राष्ट्र वाहिनी पार्टी
  • गोंडवाना मुक्ति पार्टी
  • गोंडवाना कांग्रेस पार्टी
  • क्रांतिकारी किसान सेना

छत्तीसगढ़:
(छत्तीसगढ़ के 9 दलों के नाम अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं)

देश में कितनी पार्टियां बचीं?

इस कार्रवाई के बाद अब देश में केवल 6 राष्ट्रीय दल और 67 राज्यस्तरीय दल ही मान्यता प्राप्त शेष रह गए हैं। यह फैसला चुनावी प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

You May Also Like

More From Author