Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Elections 2025: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, आचार संहिता लागू

Elections 2025

Elections 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन सक्रिय हो गया है। शासकीय खंभों, पेड़ों और सड़क किनारे लगे राजनीतिक बैनर-पोस्टरों को हटाने का अभियान तेज कर दिया गया है।

कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नगर निगम की उड़नदस्ता टीमों ने शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाने का काम शुरू कर दिया है।

सरकारी योजनाओं के प्रचार पर भी नजर
शहरी और ग्रामीण इलाकों में राजनीतिक प्रचार के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के प्रचार से संबंधित बैनर और पोस्टर भी हटाए जा रहे हैं।

Exit mobile version