Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन, चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में इजाफा

रायपुर : राजधानी रायपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए नगर निगम ने शहर में फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। आने वाले समय में शहर के 10 पार्किंग क्षेत्रों में नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने हाल ही में कार्यपालन अभियंता इमरान खान के साथ मिलकर प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशनों के स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन चार्जिंग स्टेशनों को टाटा और एथर पावर कंपनी के सहयोग से लगाया जाएगा।

पीपीपी मॉडल पर तेजी से काम:

इसके अलावा, नगर निगम पीपीपी मॉडल पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के साथ मिलकर भी फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने पर काम कर रहा है।

शहर में पहले से ही 4 चार्जिंग स्टेशन चालू:

बता दें कि शहर में पहले से ही नगर निगम मुख्यालय, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड भाठागांव, कलेक्टोरेट और जयस्तंभ चौक के पास चार फास्ट 4 व्हीलर ईवी चार्जिंग स्टेशन पहले से ही चालू हैं।

बिजली खपत में लगातार इजाफा:

नगर निगम के कार्यपालन अभियंता इमरान खान ने बताया कि इन चार्जिंग स्टेशनों पर बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है। अप्रैल महीने में जहां 378.83 यूनिट बिजली खपत हुई थी, वहीं जुलाई महीने में यह बढ़कर 1369 यूनिट हो गई।

नगर निगम को हो रही अच्छी आय:

इन चार्जिंग स्टेशनों से नगर निगम को भी अच्छी आय हो रही है। प्रति यूनिट बिजली 10.50 पैसे की दर से चार महीने में नगर निगम को 3499.17 यूनिट बिजली की बिक्री से आय हुई है।

Exit mobile version