Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सरगुजा और मरवाही में हाथियों का आतंक, युवक पर हमला – फसल और घरों को भी पहुंचा नुकसान

सरगुजा/मरवाही। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। मरवाही के कोटमी खुर्द जंगल में एक युवक पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सरगुजा जिले के उदयपुर वन परीक्षेत्र में 12 हाथियों का दल घुस आया, जिसने घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

युवक पर हाथी का हमला

मरवाही वनमंडल के कोटमी खुर्द जंगल में युवक मोहर सिंह पुटू मशरूम बीनने गया था। इसी दौरान उसका सामना अचानक एक हाथी से हो गया। हाथी को देखते ही वह जान बचाने के लिए भागने लगा, लेकिन रास्ते में गिर पड़ा। तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया।
हमले में मोहर सिंह का पैर टूट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि अचानकमार टाइगर रिजर्व से हाल ही में एक हाथी मरवाही वनमंडल में दाखिल हुआ था और संभवतः उसी ने युवक पर हमला किया। वन विभाग ने मामले की जानकारी लेते हुए मुआवजा प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सरगुजा में हाथियों का उत्पात

दूसरी ओर, सरगुजा जिले के उदयपुर वन परीक्षेत्र में 12 हाथियों का झुंड देखा गया है। इस दल ने घाट बर्रा और फतेपुर क्षेत्र में घरों को क्षतिग्रस्त किया और फसलें रौंद डालीं। हाथियों की इस गतिविधि से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार यह झुंड सुरजपुर प्रेमनगर क्षेत्र से लौटकर सरगुजा पहुंचा है। वन विभाग लगातार हाथियों की हरकतों पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

Exit mobile version