Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

धरमजयगढ़ वनमंडल में हाथियों की सक्रियता, 100 से अधिक हाथी गांवों के पास कर रहे विचरण

रायगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल में एक बार फिर जंगली हाथियों की बढ़ती गतिविधि ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में खरसिया-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर पर हाथियों का एक बड़ा दल रेलवे लाइन पार करता नजर आया। खास बात यह रही कि इस दल में पांच छोटे हाथी शावक भी शामिल थे। यह दल आमागांव परिसर से निकलकर अब बायसी परिसर की ओर बढ़ गया है।

फिलहाल वनमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में 100 से अधिक हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है। ऐसे में वन विभाग ने सुरक्षा के मद्देनज़र आधा दर्जन से अधिक गांवों को अलर्ट पर रखा है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, हाथियों के पास जाने से बचें और किसी भी प्रकार की उत्तेजक कार्रवाई न करें।

हाथियों की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है, जिसमें ‘हाथी मित्र दल’ के सदस्य भी शामिल हैं। ये टीमें हाथियों के मूवमेंट पर नजर रख रही हैं ताकि किसी भी संभावित घटना को रोका जा सके।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-20-at-7.22.22-PM-1.mp4
Exit mobile version