दहशत में गांव! हाथियों ने धान खरीदी केंद्र और घरों को किया तबाह

Korba : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चिचिया गांव में एक अकेले हाथी ने बीती रात धान खरीदी केंद्र में भारी उत्पात मचाया। इस घटना में 5 बोरी धान नष्ट हो गए, जबकि वहां मौजूद कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। इसके बाद हाथी ने गांव में एक ग्रामीण के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

रामपुर क्षेत्र में 40 हाथियों का झुंड सक्रिय

दूसरी ओर, रामपुर क्षेत्र में 40 हाथियों का एक बड़ा झुंड घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। देर रात यह झुंड सड़क पार करता देखा गया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। यह झुंड काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय है और कई किसानों की फसलें बर्बाद कर चुका है।

वन विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

हाथियों के बढ़ते आतंक को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सख्त हिदायत दी है। विभाग हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है, लेकिन उनकी लगातार उपस्थिति से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

You May Also Like

More From Author