Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

हाथियों का आतंक जारी, घरों को तोड़कर चट किया अनाज

जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है। बीती रात दो हाथियों के दल ने बालाझार गांव में तीन घरों को निशाना बनाया और उन्हें तोड़ दिया। हाथियों ने घरों में रखे अनाज को भी चट कर दिया और सामान को तोड़-फोड़ दिया।

पहले हाथी द्वारा तोड़ गए एक मकान को रिपेयर कर रहे किसान के घर को दूसरी बार हाथी ने तोड़ दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और हाथी को जंगल की ओर भगाया।

वन विभाग के एसडीओ ईश्वर कुजुर ने ग्रामीणों को हाथी प्रभावित जंगलों में न जाने की चेतावनी दी है और हाथी से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुल चार हाथी मौजूद हैं। गौरतलब है कि बीते एक महीने से हाथी इलाके में लगातार तबाही मचा रहे हैं और घरों तथा फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

स्थानीय लोगों में हाथियों के आतंक से डर का माहौल है। वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Exit mobile version