दल्लीराजहरा में घुसे दो दंतैल हाथी, राहगीरों ने भागकर बचाई जान, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

बालोद। सिमटते जंगल और बढ़ती आबादी के कारण जंगली जानवरों का इंसानी बस्तियों की ओर रुख करना आम होता जा रहा है। ऐसा ही एक डरावना मंजर शुक्रवार तड़के दल्लीराजहरा में देखने को मिला, जब दो दंतैल हाथी रहवासी इलाके में पहुंच गए। गनीमत रही कि समय रहते राहगीर सतर्क हो गए और जान बचाने में सफल रहे।

घटना सुबह 4:44 बजे की है, जब नगर के घोड़ा मंदिर के पास अचानक दो विशालकाय दंतैल हाथी दिखाई दिए। घटना से कुछ ही मिनट पहले तीन राहगीर उसी रास्ते से गुजर रहे थे। जैसे ही उन्होंने हाथियों को देखा, वे तुरंत मौके से भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें राहगीरों की घबराहट और जान बचाने की कोशिश साफ नजर आती है।

हाथियों की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग ने दल्लीराजहरा सहित आसपास के दर्जनभर गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक बाहर न निकलने और हाथियों के पास न जाने की सख्त हिदायत दी है।

You May Also Like

More From Author