Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

हाथियों का आतंक : युवक की मौत, घर और फसलें तबाह

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ वन मंडल में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है। ग्राम पंचायत कछौड़ में करीब 12 हाथियों का झुंड, जिसमें दो शावक भी शामिल हैं, गांव में घुस आया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस हमले में एक ग्रामीण युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन घरों को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जबकि खेतों में खड़ी फसलों को भी बर्बाद कर दिया गया।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
अचानक हाथियों के गांव में घुसने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। हाथियों के दल ने देर रात तक गांव में उत्पात मचाया, जिससे ग्रामीण पूरी तरह भयभीत हो गए हैं।

वर्तमान में बिहारपुर क्षेत्र में विचरण कर रहा झुंड
वन विभाग के अनुसार हाथियों का यह झुंड इस समय बिहारपुर वन परिक्षेत्र में घूम रहा है। विभाग लगातार उनकी गतिविधियों पर नज़र रख रहा है और टीम को अलर्ट पर रखा गया है।

ग्रामीणों को चेतावनी और मदद
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल की ओर न जाएं और पूरी तरह सतर्क रहें। घटना में जान गंवाने वाले युवक के परिवार सहित प्रभावित परिवारों को प्राथमिक सहायता दी जा रही है। साथ ही, क्षतिग्रस्त मकानों और फसलों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Exit mobile version