एल्विश यादव को NDPS एक्ट से मिली राहत, पुलिस ने कहा ‘मिस्टेक हो गई’

Elvish Yadav : पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई के मामले में जेल में बंद यूट्यूबर एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली है। नोएडा पुलिस ने अब उन पर से NDPS एक्ट हटा दिया है। पुलिस ने कहा है कि यह एक मिस्टेक हो गई थी यह एक ‘लिपिकीय गलती’ थी। अब एल्विश पर NDPS की जगह धारा 20 लगाई गई है, जो कि कम कड़ी धारा है।

धारा 20 और NDPS ऐक्ट

धारा 20 NDPS एक्ट की धारा 22 से कम कड़ी होती है। NDPS एक्ट में आरोपी को जमानत मिलना काफी मुश्किल होता है। यह एक्ट नशीले पदार्थों के सेवन, खरीद-बिक्री से जुड़ा होता है। इस तरह की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए ही कानून में इस धारा को लागू किया गया है। अगर इस एक्ट के तहत कोई भी कसूरवार पाया जाता है तो उसे 7 साल की सजा हो सकती है।

गिरफ्तारी और छापेमारी

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को बीते रविवार को गिरफ्तार किया था। हाल ही में पुलिस ने सांपों के जहर सप्लाई केस में एल्विश के दो दोस्तो ईश्वर और विनय को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि ईश्वर का एक बैक्वैंट हॉल है जहां पार्टी होती थी। इस बैक्वैंट से ही पुलिस ने 9 सांपों को रेस्क्यू किया था। इस छापेमारी के दौरान 20 एमएल सांप के जहर भी बरामद किए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने कुछ वीडियो के आधार पर लिस्ट तैयार की है, जिसमें पुलिस कई लोगों से पूछताछ भी कर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि सिंगर फाजिलपुरिया से भी पुलिस जल्द ही पूछताछ कर सकती है।

You May Also Like

More From Author