बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है, जिसमें पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर आईजी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि सभी जवान सुरक्षित हैं और सर्च अभियान जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस की संयुक्त टीम सर्च अभियान पर निकली थी। दोपहर 11 बजे के करीब पुलिस पार्टी का सामना नक्सलियों से हुआ और फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग रुक-रुक कर जारी है, और इलाके में सघन तलाशी अभियान चल रहा है।
बस्तर रेंज के आईजी ने बताया कि पुलिस बल सतर्कता के साथ अभियान में जुटा है और सभी जवान सुरक्षित हैं। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, जिससे इलाके में शांति बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।