Raipur : रायपुर पुलिस ने “निजात अभियान” के तहत पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी और भंडारण करने वाले आरोपी जितेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने शराब की कुछ पेटियों को जिला दुर्ग के अमलेश्वर स्थित एक दुकान में छिपा रखा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब और शराब परिवहन में इस्तेमाल की जाने वाली हुंडई एसेंट कार (सीजी 05/4757) जब्त की है।
जप्त की गई शराब की कुल कीमत लगभग 14,50,000 रुपये है। आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 357/24 धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह गिरफ्तारी रायपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री और खपत पर लगातार कार्रवाई का हिस्सा है। निजात अभियान के तहत, पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है और नशीली दवाओं और अवैध शराब की बिक्री और आपूर्ति करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।