हिन्द एनर्जी में ईपीएफ टीम की दबिश, कोयला ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप

Korba : वेतन में कटौती और कर्मचारियों के अन्य मुद्दों पर शिकायत मिलने के बाद, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एसईसीएल कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाली हिंद एनर्जी के दीपका स्थित दफ्तर में ईपीएफ विभाग की टीम ने छापा मारा है। लगातार दूसरे दिन ईपीएफ की टीम ने हिंद एनर्जी के कार्यालय के दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल की, जिससे कोयलांचल के अन्य कोल ट्रांसपोर्टरों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

शिकायतों के अनुसार, हिंद एनर्जी के प्रमुख अधिकारी—राजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, और संजय अग्रवाल—पर कंपनी के हजारों कर्मचारियों के भविष्य निधि में हेराफेरी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इन अधिकारियों पर कर्मचारियों के ईपीएफ कटौती और अन्य बकाया राशि को लेकर करोड़ों रुपए की अनियमितता का आरोप है।

इस जांच की शुरुआत हिंद एनर्जी के पूर्व कर्मचारी बाबूलाल पोर्ते की शिकायत के बाद हुई। बताया जा रहा है कि बाबूलाल पोर्ते ने, जो कंपनी के भीतर की गतिविधियों से भली-भांति परिचित हैं, कलेक्टर और अन्य विभागों में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद ही ईपीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए पहले बिलासपुर और अब दीपका के कार्यालय में जांच शुरू की है।

इस कार्रवाई के बाद कोयला कारोबारियों में जहां दहशत का माहौल है, वहीं अपने हक से वंचित कर्मचारियों में उम्मीद की लहर है। कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें उनकी गाढ़ी कमाई का हक वापस मिलेगा और भविष्य में ऐसे मामलों में सुधार देखने को मिलेगा।

You May Also Like

More From Author