Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सिटी बजने से पहले ही विधायक ने खींच दी रस्सी, शायराना अंदाज में की कलेक्टर की तारीफ

CG News : मुंगेली जिले के मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और उनकी प्रतिभा निखारने के लिए विभिन्न खेल मैदानों और प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. विधायक पुन्नूलाल मोहले ने स्केटिंग, लाॅन टेनिस, वॉलीबॉल मैदान और तायक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया.

इसके बाद उन्होंने कलेक्टर राहुल देव के साथ खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनसे परिचय प्राप्त करते हुए तायक्वांडो और स्केटिंग खेल के प्रदर्शन का अवलोकन किया.

पूरे कार्यक्रम के दौरान विधायक और कलेक्टर अपने आपको खेलने से रोक नहीं सके | विधायक और कलेक्टर की टीम ने रस्साकस्सी में हाथ आजमाया, जिसमें बराबरी की स्थिति निर्मित हुई.

विधायक पुन्नूलाल मोहले आज शायराना अंदाज में नजर आए. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को लेकर जमकर शायरी बरसाई. यहां तक कि कलेक्टर राहुल देव को लेकर भी उन्होंने शायराना अंदाज में तारीफ करते हुए कहा, “ये है कलेक्टर राहुल देव, जो कि नहीं होते हैं किसी खेल में फेल.”

Exit mobile version