Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कोरबा में मतदान के दौरान EVM में लगातार खराबी, मतदाता हुए परेशान

Korba : छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में मतदान जारी है, जहां मतदाता उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि, EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में बार-बार आ रही तकनीकी खराबी के कारण कई मतदान केंद्रों पर परेशानी देखी गई।

दीपका नगर पालिका में 4 बार बिगड़ी EVM
कोरबा जिले के दीपका नगर पालिका वार्ड क्रमांक 13 स्थित वीर सावरकर भवन मतदान केंद्र में सुबह से अब तक EVM चार बार खराब हो चुकी है। मशीन को बार-बार ठीक किया गया, लेकिन इस तकनीकी दिक्कत के कारण मतदान प्रभावित हुआ और मतदाताओं को लंबा इंतजार करना पड़ा।

मतदान में देरी से मतदाता नाराज
बताया जा रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष के लिए बटन दबाने पर पार्षद वाला बटन काम नहीं कर रहा था, जिससे मतदाताओं को अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने में समस्या हो रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मशीन को ठीक किया, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हुई।

चुनाव प्रक्रिया और परिणाम की तारीख
इस बार छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव EVM के जरिए कराए जा रहे हैं। राज्य के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है। 15 फरवरी को इन चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version